नेशनल हाइवे 148 D से पानी की आव को खुलवाने हेतु एडवोकेट वैष्णव ने सांसद को दिया मांग पत्र।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत लाम्बा कि बरसो पुरानी मांग आसीन्द देवली उनियारा नेशनल हाइवे 148D से नई आबादी से होते हुवे धर्मी तालाब के लिए रुकी हुईं पानी कि आव को खुलवाने हेतु पंचायत क्षेत्र के समाजसेवी व युवा नेता एडवोकेट अनिल वैष्णव ने भीलवाड़ा सांसद जन संवाद केंद्र पर जिले के सांसद दामोदर अग्रवाल को मांग पत्र दिया I जिस पर सकारात्मकता दिखाते हुवे सांसद अग्रवाल ने PD को दूरभाष से आदेश किया व आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र लिखा I इस पर वैष्णव ने सभी ग्राम पंचायत वासियो कि ओर से सांसद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया I
नेशनल हाइवे 148 D से पानी की आव को खुलवाने हेतु एडवोकेट वैष्णव ने सांसद को दिया मांग पत्र।

Leave a comment
Leave a comment