कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हुरडा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हुरडा के प्रधानाचार्य रवि कुमार ने की व मुख्य अतिथि पी.ई.ई.ओ. नंदकिशोर शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकिशन कुमावत, देवेंद्र देव जोशी,सत्येंद्र गर्ग रहे।प्रधानाचार्य रवि कुमार ने शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भी भाग लेने और आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया। रवि कुमार ने बताया कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।मुख्य अतिथि पी.ई.ई.ओ. नंदकिशोर शर्मा ने विद्यार्थियों को समय पर कार्य करने, प्रतिदिन विद्यालय आने, और स्वाध्याय की आदत डालने का संदेश दिया। संदर्भ व्यक्ति और विशिष्ट अतिथि रामकिशन कुमावत ने नवाचारों के प्रति जागरूक रहने और जीवन में सजग रहने का संदेश दिया।प्रधानाध्यापक और विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र गर्ग ने वार्षिकोत्सव का महत्व बताया और जीवन में आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया। सभी अतिथियों ने राज्य स्तर और विद्यालय में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधालय प्रधानाध्यापक मैना कुमावत ने कर्त्तव्य पथ पर आगे बढ़ने और सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा। प्रधानाध्यापक कुमावत और विद्यालय स्टॉफ ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व स्मृति चिह्न देकर सभी का आभार व्यक्त किया। छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दीl कार्यक्रम का संचालन सहायक वॉर्डन प्रियंका व्यास ने किया। इस दौरान अध्यापक देवदत्त पारीक ,वार्डन अल्का पाराशर , अध्यापक जन्नत और कंप्यूटर ऑपरेटर तृप्ति तिवाड़ी सहित विद्यालय स्टॉफ मौजूद था।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment