हुरडा चौराहे पर भाविप शाखा व ग्रामवासियों के जन सहयोग से जल मंदिर का हुआ शुभारंभ।
====
हुरडा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा एवं हुरडा ग्राम वासियों के जन सहयोग से मंगलवार को जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। जल मंदिर व्यवस्थापक रतनलाल लखारा ने बताया कि पूर्व प्रधानाचार्य ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष कालूराम भांबी एवं पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र जाट एवं पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई के द्वारा जल मंदिर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान भारत विकास परिषद के सदस्य मुकेश कुमार लखारा, हरिओम मेवाड़ा, श्याम लाल टेलर एवं ग्राम के देवीलाल माली, भोलूराम ठेकेदार, देवी लाल जैन, अनिल कंसारा, बालकिशन झवर, सुनील गर्ग, बबलू चारभुजा होटल, रतनलाल सेन ,राहुल , गोपाल लाल, हेमराज लखारा सहित मौजूद थे।
हुरडा चौराहे पर भाविप शाखा व ग्रामवासियों के जन सहयोग से जल मंदिर का हुआ शुभारंभ।

Leave a comment
Leave a comment