आगूंचा में श्री रामदरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए नवकुंडिय महायज्ञ का ध्वजा पताका विधि विधान से स्थापित की गई।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम आगूंचा में नवनिर्मित श्री बालाजी मंदिर में श्रीराम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए नवकुंडिय महायज्ञ की ध्वजा पताका विधि विधान से स्थापित की गयी। दिनांक 24 से 30 अप्रैल तक यज्ञ में दी जायेगी आहुतियां व 30 अप्रैल को होगी पूर्णाहुति व रामदरबार की होगी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा। आगुचा में बाग वाले बालाजी मंदिर परिसर में 30 अप्रेल को होने वाली रामदरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले नवकुंडिय महायज्ञ के लिए महंत श्री श्री 1008 घनश्याम दास जी के सानिध्य में पंडित पवनकृष्ण शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ किया ध्वजारोहण । इस दौरान
जितेंद्र नागर, मुलचंद गुर्जर, रामदेव गुर्जर, कन्हैया लाल सोनी, रामगोपाल कालिया, दली चंद गुर्जर, गोपाल मेवाड़ा,ओमप्रकाश जोशी, रामेश्वर नागला, सत्यनारायण टेलर, डालचंद माली, पप्पू वैष्णव, लादूराम जाट, मेवाराम गुर्जर,मुकेश कालिया, कैलाश कुम्हार, भंवर लाल टेलर, घीसा लाल टेलर, प्रमोद चौधरी, जीवराज गुर्जर, मदन लाल खाती सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
आगूंचा में श्री रामदरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए नवकुंडिय महायज्ञ का ध्वजा पताका विधि विधान से स्थापित की गई।

Leave a comment
Leave a comment