आरजीएस योजना के तहत दवाएं नहीं मिलने से वृद्धजन परेशान, फिजिशियन और विशेषज्ञों की कमी बनी बड़ी समस्या
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा (राजस्थान) — राजस्थान सरकार की राजस्थान गारंटीड समृद्धि (आरजीएस) योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली दवाओं को लेकर अव्यवस्थाएं सामने आ रही हैं। शाहपुरा सेटेलाइट अस्पताल में फिजिशियन (मेडिसिन विशेषज्ञ) के अभाव में हृदय रोग, मधुमेह, बीपी जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित वृद्धजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
सरकार के नए निर्देशों के अनुसार अब केवल हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiologist) की पर्ची या परामर्श पर ही हृदय संबंधित दवाएं दी जा रही हैं, जबकि शाहपुरा में कोई हृदय रोग विशेषज्ञ तैनात नहीं है। इससे बड़ी संख्या में उन मरीजों को दवा नहीं मिल पा रही जिनका इलाज पहले फिजिशियन के पर्चे पर चल रहा था।
स्थानीय वृद्धजनों का कहना है कि वे हर महीने आरजीएस योजना के तहत मिलने वाली जीवनरक्षक दवाओं के लिए शाहपुरा अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन अब फिजिशियन और विशेषज्ञ दोनों की अनुपलब्धता के चलते उन्हें दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। कई मरीज जयपुर या भीलवाड़ा जाने की स्थिति में नहीं हैं, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति और बिगड़ रही है।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग है कि फिजिशियन की तैनाती की जाए अथवा पुराने इलाज के आधार पर दवाएं जारी रखने की अनुमति दी जाए, ताकि वृद्धजन को राहत मिल सके।