प्रधानमंत्री सिंचाई योजना PMKSY2021 जिसमे मिलता है 75% तक अनुदान, आज ही करे आवेदन यदि आप है पात्र किसान
सक्षम युवा सबल भारत
प्रतापसिंह
एक संकल्प
# भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो
# जनसंख्या क़ानून लागू हो
PMKSY योजना के तहत किसान को सिर्फ 25 प्रतिशत धनराशि खर्च करना पड़ेगा बाकी 75% राशि सरकार अनुदान के रूप में प्रदान करेगी.
Prime Minister Sinchai Yojana- साल 2015 में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना शुरू की गई थी. जिसे अब दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है. आपको बता दें कि खेती करते वक्त किसानों को पानी की कमी न हो.इसीलिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को शुरू किया गया था. केंद्रीय सरकार ने इस योजना के लिए 50 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए है.
स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई करने के लिए सरकार लागत का 80 से 90 फीसदी की छूट मिलती है. इस विधि से खेत को बिना समतल किए ही सिंचाई की जा सकती है. ढलानों या कम ऊंचाई पर ये विधि बहुत प्रभावी हो रही है.
पीएम कृषि सिंचाई योजना के लिए पात्रता:
किसान के पास स्वयं के नाम की भूमि होना चाहिए.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत देश के किसी भी राज्य के किसान अपने राज्य में आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे किसान जिन्होंने लीज एग्रीमेंट 7 वर्ष से अधिक समय से पर खेती के लिए जमीन ली हैं वह भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता हैं.
PM Krishi Sinchai Yojana के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, ट्रस्ट, सहकारी समिति, इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां, उत्पादक कृषकों के समूहों के सदस्यो और अन्य पात्रता प्राप्त संस्थानों के सदस्यों को भी लाभ प्रदान किया जायेगा.
कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का फायदा
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए किसानों को आधार कार्ड, पहचान पत्र, किसानो की ज़मीन के कागज़ात,
जमीन की जमा बंदी (खेत की नकल), बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर की जरुरत होती है.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ:
इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बहुत सारे लाभ मिलने वाले हैं वह इस प्रकार से हैं.
इस योजना के अंतर्गत किसानों के खेत में छोटे तालाब बनवाए जायेगे.
डेम बनाकर किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाना.
सिंचाई में उपयोग होने वाले कृषि यंत्र जैसे ट्यूबवेल मोटर, स्प्रिंकलर सेट, रेनगन, पाइप आदि पर अनुदान (Subsidy) मिलेगी.
PMKSY योजना के तहत किसान को सिर्फ 25 प्रतिशत धनराशि खर्च करना पड़ेगा बाकी 75% राशि सरकार अनुदान के रूप में प्रदान करेगी.
डेम का पानी भूमिगत पाइपलाइन से मिलेगा जिससे की पानी व्यर्थ नहीं बहेगा और उसी पानी से 40% तक अधिक सिंचाई हो सकेगी.
किसानों को रेनगन और स्प्रिंकलर सेट उपलब्ध कराये जायेगे जिससे की उनके निजी पानी के स्रोत से कम पानी में अधिक सिंचाई हो सके.
PMKSY में आवेदन कैसे करे?
PMKSY के लिए ऑफलाइन आवेदन:
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए किसान अपनी ग्राम पंचायत के मध्यम से संबंधित ब्लॉक या जिला सिंचाई योजना में सम्मिलित हो सकता हैं.
PMKSY के लिए ऑनलाइन आवेदन:
पीएम कृषि सिंचाई योजना में ऑनलाइन आवेदन PMKSY की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर कर सकते हैं अथवा राज्य सरकारों द्वारा इसी के अंतर्गत चलाई जाने वाली योजनाओ के लिए आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाईट को चेक कर सकते हैं.
PMKSY में आवेदन करे के लिए आधिकारिक लिंक – https://pmksy.gov.in/Default.aspx
PM कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य :
नए जल स्रोत का निर्माण
पुराने जल स्रोत को ठीक कर कारगर बनाना
जल संचयन साधनों का निर्माण
अन्य छोटे भंडारण
भूजल विकास
परंपरागत जल तालाबों की क्षमता बढ़ाना
पहले से उपलब्ध सिंचाई स्रोत के नेटवर्क का विस्तार करना
भूमिगत पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट और रेनगन को प्रोत्साहित करना
फव्वारा (Sprinkle) और बूंद बूंद (Drip) सिंचाई विधियों को अधिक से अधिक उपयोग करना जिससे की उतने ही पानी में 30% से 40% अधिक खेतों की सिंचाई करना.
जिन क्षेत्रों में पानी भरपूर उपलब्ध हैं वहाँ नलकूप (tube well) लगाकर सिंचाई को बढ़ावा देना.
🇮🇳 वन्दे मातरम 🇮🇳
सक्षम युवा सबल भारत