वैष्णव बैरागी सेवा संस्था के तत्वावधान में जगतगुरू श्री रामानंदाचार्य स्वामी जी की जयंती मनाई गई!
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)वैष्णव बैरागी सेवा संस्था बिजयनगर के तत्वावधान में श्री श्री श्री 1008 जगतगुरू स्वामी श्री रामानंदाचार्य जी की 723 वीं मनाई गई! कार्यक्रम में वैष्णव समाज के बिजयनगर, गुलाबपुरा के बन्धुओं ने जगतगुरू स्वामी जी को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया! बिजयनगर सेवा संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम राजाराम वैष्णव व एडवोकेट गोपाल वैष्णव गुलाबपुरा सहित वक्ताओं ने जगतगुरू स्वामी जी के जीवन परिचय, आदर्शो पर प्रकाश डाला तथा उनके बताये गए मार्ग पर चलने की बात कही!इस दौरान नंदा दास वैष्णव, बच्छराज वैष्णव, राधेश्याम राजाराम वैष्णव, ओम प्रकाश वैष्णव बरल, सुशील कुमार फौजी, ओमप्रकाश वैष्णव सांगरीया, देवीलाल वैष्णव,पत्रकार रामकिशन वैष्णव, राजेश वैष्णव, एडवोकेट गोपाल वैष्णव वकील गुलाबपुरा, बालदास वैष्णव गुलाबपुरा, वैष्णव राधेश्याम वैष्णव सचिव, किशन वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, बंटी वैष्णव, दीपक कुमार वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, टीकम वैष्णव, पार्षद मनीष वैष्णव, बालकिशन वैष्णव ढाबा वाले, सहित मौजूद थे!