केशव स्कूल शाहपुरा के स्काउट ने राष्ट्रीय जंबूरी में जीते गोल्ड मेडल———
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली के तत्वाधान में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी 4 से 12 जनवरी तक रोहट जिला पाली में आयोजित हुई । जिसमें स्थानीय संघ शाहपुरा से 45 स्काउट गाइड ने भाग लिया। अजमेर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट नवनीत सिंह राणावत के नेतृत्व में योगेश कहार व धनराज कहार द्वारा फूड प्लाजा के अंतर्गत शाहपुरा के प्रसिद्ध ढाई इंची गुलाब जामुन बनाए गए। जिसको देश और विदेश के लोगों ने काफी पसंद किया । इसी के साथ फड़ पेंटिंग में आरती तेली ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। तीनों स्काउट गाइड ने राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया। योगेश कहार, धनराज कहार, आरती तेली तीनों स्काउट शाहपुरा पहुंचने पर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ व लेखाकार विनोद पाराशर ने सम्मानित किया तथा पूरे भारत की ओर से 37000 टैंट राष्ट्रीय जंबूरी में तैयार किए गए। केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट द्वारा तैयार किए गए टेंट पूरी जंबूरी में आकर्षण का केंद्र रहा तथा शाहपुरा की प्रसिद्ध चमना बावड़ी, अतिथि गृह, रसोईघर डेकोरेशन किया गया जिसका भारत देश के साथ नेपाल, श्रीलंका, केनिया, बांग्लादेश के स्काउट गाइड व प्रभारियों ने टेंट का निरीक्षण किया तथा घूमने आने वाले 12438 लोगों ने टेंट में सेल्फी खींची। राष्ट्रीय अधिकारियों ने भी टेंट को देखकर काफी प्रशंसा की। इस तरह का टेंट पूरी राष्ट्रीय जंबूरी में ऐतिहासिक रहा ।राष्ट्रीय जंबूरी में में जाने वाली सभी स्काउट गाइड शाहपुरा पहुंचने पर कॉल अजमेर मंडल के संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़, लेखाकार विनोद पाराशर के नेतृत्व में रामद्वारा के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ स्काउट गाइड का स्वागत किया। जंबूरी में प्रभारी सहित जिला कमिश्नर गाइड रीता धोबी ,स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर ,नवनीत सिंह राणावत, चंद्रशेखर जोशी, रश्मि व्यास, ओम प्रकाश चौधरी स्काउट गाइड के साथ जंबूरी में रहे। शाहपुरा में स्वागत करते समय डीएनटी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, लेखाकार विनोद पाराशर ,केशव संस्थान के अध्यक्ष भगवत सिंह , बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंधक अखिल व्यास, पुनीत पाराशर, शोभाराम धाकड़, बाबूलाल तेली, गोकुल तेली, सत्यनारायण धाकड़ सहित कई शाहपुरा के गणमान्य मौजूद थे।