नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बहन ने नहीं रखा शाहपुरा की धरती पर कदम मायूस हुए स्वागतकर्ता
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र के उदय भान गेट श्री राम मंदिर के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी का बोहरा तेली समाज द्वारा स्वागत का एवं चाय का कार्यक्रम था लेकिन थकान और अस्वस्थ होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बहन ने शाहपुरा की धरती पर कदम नहीं रखा और कार में ही बैठी रही सैकड़ों शाहपुरा वासी एवं स्त्री पुरुष स्वागतकर्तो को मायूस होना पड़ा जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबहन का कार्यक्रम तेली समाज एवं शाहपुरा वासियों के द्वारा चाय कॉफी और स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था और दोपहर 3 से 4:30 बजे तक इंतजार के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबहन का काफिला आया लेकिन जसोदा बहन ने स्वागत कर्तो को मना किया एवं शाहपुर धरती पर कदम नहीं रखा लेकिन तेली समाज की महिलाओं ने बंद शीशे की गाड़ी पर गुलाब के पुष्प की पंखुड़ियों की वर्षा की और फूल माला बरसाई उसके बाद जसोदा बहन ने दो-तीन स्त्रियों से गाड़ी के अंदर ही माला पहनी और शाल ग्रहण की और उसके बाद काफिला वापिस अपनी राह पर चल निकला इससे समर्थकों को मायूस होना पड़ा उसके बाद तेली समाज ने आए हुए समर्थकों को जलपान कराया।