धनोप माताजी के जयपुर महापंचायत हेतु पोस्टर का विमोचन किया।
राजेश शर्मा धनोप।
भीलवाड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माताजी के स्थान पर रविवार को मंदिर पुजारी व ब्राह्मण युवाओं द्वारा विप्र सेना के तत्वधान में आयोजित जयपुर में होने वाली 19 मार्च को ब्राह्मण महापंचायत के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान विप्र सेना सदस्य सुनिल जोशी पनोतिया, देवेन्द्र शर्मा पनोतिया, मंदिर पुजारी नोरत पंडा, नवल पंडा, विशाल पंडा, भंवर पंचोली, पप्पू पंचोली, बिजेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा, प्रेमचंद शर्मा आदि मौजूद थे।