मौसमी बीमारी से बचाव के लिए आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा क्वाथ वितरण
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र के बालाजी छतरी महलो का चौकए श्रेणी आयुर्वेद चिकित्सालय के अंदर तेज सर्दी एवं मौसमी बीमारी को देखते हुए आयुर्वेदिक कार्ड का वितरण किया गया जानकारी के अनुसार शाहपुरा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ नारायण सिंह ने बताया कि आज से प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक स्थानीय चिकित्सालय में मौसमी बीमारियाँ एवं सर्दी से बचाव हेतु औषधियों से निर्मित क्वाथ(काढ़ा) वितरण किया जा रहा है। आज चिकित्सालय में डॉ नारायण सिंह,डॉ विनीत जैन ने इस आयोजन का शुभारम्भ किया ।चिकित्सालय स्टाफ के कंपाउंडर पुष्पेन्द्र जीनगर,नर्स निर्मला सिंह,भावना चौधरी,परिचारक विनोद कुमार भील,देवेंद्र खटीक का पूर्ण सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद नरेश व्यास,व्यवसायी विनोद झंवर,कैलाश लखारा,भगवान लखारा,सीटू डांगी, मनीष जैन आदि नगरवासी उपस्तिथि थे।आज 200 से अधिक लोगो ने स्वाथ का लाभ लिया।