किराना व जनरल मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा श्री चारभुजा नाथ मंदिर में पौष बड़ा कार्यक्रम!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय किराना व जनरल मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा श्री चारभुजा नाथ मंदिर में पौष बड़ा का आयोजन किया गया! श्री चारभुजा नाथ जी की महाआरती के बाद पौष बड़ा का भोग लगाकर कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया! इस दौरान समाजसेवी बसन्ती लाल काल्या, किराना व जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी, सुनिल तोषनीवाल,
धर्मी चंद कावड़िया, छोटू धम्माणी, मांगीलाल सेठी, जोतराम मैथानी, शोभाग श्री श्री माल, शिव अग्रवाल, रतन लाल सुराणा, राहुल श्री श्री माल, बंटी पेसवानी, नवल कुमार, केडी मिश्रा, विमल पाराशर, जितेंद्र , प्रवीण शारदा, सहित व्यापारी एवं श्रद्धालु, भक्त मौजूद थे!