भाजपा मंडल नव मतदाता कार्यशाला की मीटिंग का आयोजन हुआ।
राजेश शर्मा धनोप
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी फुलिया कला मंडल द्वारा नव मतदाता कार्यशाला व हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र भाई मोदी जी के आराध्य देव श्री मालासेरी डूंगरी 28 जनवरी को पधार रहे हैं उस बारे में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा की अध्यक्षता में मीटिंग श्रीनाथजी के आसन परिसर में संपन्न हुई। मंडल अध्यक्ष सिरोठा ने बताया कि नव मतदाताओं को जोड़ना है व प्रधानमंत्री जी के आगमन की तैयारी के लिए चर्चा की गई। मीटिंग में पूर्व प्रधान गोपाल लाल गुर्जर, फुलिया कला सरपंच आजाद राव, संणगारी जीएसएस अध्यक्ष महावीर हेड़ा, मंडल उपाध्यक्ष रामजस गुर्जर, रामनिवास प्रजापत, श्यामनाथ योगी, घनश्याम सेन, राकेश गुर्जर, मंडल मंत्री नितेंद्र सिंह, जीएसएस अध्यक्ष रोडु लाल गुर्जर, कहैन्या लाल कीर, रामकिशन बैरवा, किसान मोर्चा अध्यक्ष मुकेश जाट, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दिलकुश जैन, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अमित पारीक, दुर्गा लाल सीरोठा, जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी एरीलाल दरोगा, महामंत्री रतन लाल वैष्णव, रामलाल गुर्जर, मतदाता कार्यशाला के संयोजक परमेश्वर गुर्जर, सहसंयोजक सांवरलाल खारोल, युवा मोर्चा महामंत्री दीपक सेन, उपाध्यक्ष प्रधान गुर्जर, सुखदेव रेगर, युवा नेता रामधन जाट, गोपाल अजमेरा, गोपाल तेली, हेमराज वैष्णव, हरि सिंह बना, ऐसी मोर्चा महामंत्री ताराचंद रेगर, बुत अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा सहित सभी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।