*सरकारी विद्यालय में35 गर्म स्वेटर का वितरण*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में यस वेणी महिला समिति द्वारा राजकीयउच्च प्राथमिक विद्यालय रैगर बस्ती तहनाल गेट में प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत 35 विद्यार्थियों को निशुल्क सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए गए
जानकारी के अनुसार सरकारी विद्यालय में 35 छात्र छात्राओं को गरम स्वेटर वितरण का साधन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर शर्मिला छाजेड़ कमलेश लोढ़ा सदस्य सुशीला चौरडिया संपत देवी बुलिया मधु डांगी संतोष गोखरू हर्षिता कोठारी रेखा चौधरी प्रमिला चौधरी कविता कोठारी के सात विकास समिति के सदस्यगण मौजूद रहे विद्यालय के संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार डांगी अध्यापिका सोनू कुमारी जैन सुनीता मीणा व स्वर्णिमा शर्मा ने वेणी महिला समिति का सम्मान विद्यार्थी द्वारा ताली बजाकर किया