उपखंड अधिकारी मीणा का स्वागत भीचर का विदाई समारोह आयोजित
रायला बनेड़ा उपखंड के नए उपखंड अधिकारी गिरधर सिंह मीणा ने आज बनेड़ा उपखंडअधिकारी का पदभार ग्रहण किया उनका स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसी अवसर पर बनेड़ा उपखंड के वर्तमान उपखंड अधिकारी का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच संघ एवं अन्य सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भीचर का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
भीचर अपने 2 माह के कार्यकाल में ही कई ऐसे कार्य किया जिसमें अतिक्रमण हटाना ,स्कूली छात्रों का आधार अपडेट करवाना, जिले में राक्षी ग्राम पंचायत को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत प्रतिशत पंजीकरण करवा कर प्रथम चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित कराना आदि कई अच्छे कार्य किए थे जिससे आमजन भुला नहीं पाएगा।
कई बार अचानक ही आमजन के बीच में जाकर या एक सामान्य आदमी की की तरह चाय की थड़ी पर जाकर चाय पीते हुए लोगों से परिचर्चा हे की तथा उनकी समस्याएं सुनी तथा उनका त्वरित गति से समाधान कराया।
उपखंड में यूरिया खाद की किल्लत थी लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने दो-तीन रोज में ही उपखंड में यूरिया खाद की आपूर्ति करवा दी जो इनके अधीन नहीं होता है उस काम को भी आसानी से जनहित में अधिकारियों से ऊपरी अधिकारियों से संपर्क साध कर करवा दिए। भीलवाड़ा शाहपुरा सड़क का अधूरा निर्माण होने से आए दिन जाम लगने जैसी स्थिति तथा दुर्घटनाएं होते हुए देख त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण का काम सही व सुचारू करवा दिया जिससे आमजन को राहत मिली तथा दुर्घटनाओं में कमी आई। इनके इस प्रकार के कार्यों से आमजन में उनकी छवि कायम हुई जो उन्हें भूल नहीं पाएंगे।
नए उपखंड अधिकारी गिरधर सिंह मीणा ने अपने स्वागत समारोह के उद्बोधन में लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी भी समस्या या शिकायत पर ध्यान दिया जाकर त्वरित गति से समाधान किया जाएगा। जनहित में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।