अमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठे कचरा वाहन चालकों के समर्थन में आया वैष्णव समाज , 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में कचरा वाहन ऑटो टीपर को ठेकेदार द्वारा वापस काम पर नहीं लगाने को लेकर चालकों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए वापस नगर पालिका कार्यालय के बाहर अमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठ चालकों के समर्थन में आया वैष्णव समाज, दिया प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम। वैष्णव समाज के पदाधिकारियों ने वैष्णव बैरागी समाज के प्रदेश अध्यक्ष से बात कर मुख्यमंत्री को अवगत कराने हेतु कहा गया। वही भूख हड़ताल कर रहे चालक राघव प्रसाद वैष्णव के स्वास्थ्य में प्रति दिन गिरावट आ रही है, कचरा वाहन चालकों को छ: दिन हो गये । चालक दिनेश वैष्णव ने बताया कि हमें वापस अनशन पर बैठे हुए छ: दिन हो गये है कोई सुनवाई करने वाले नहीं आये। जिसमें राघव प्रसाद वैष्णव भूख हड़ताल पर है व जावेद अली अमरण अनशन पर है, रात को भी इस कड़के की ठंड में धरना स्थल पर ही रह रहे है। वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल वैष्णव, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, बालकिशन वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, नन्दलाल वैष्णव, रघुवीर प्रसाद वैष्णव, राहुल वैष्णव, सहित सेवा संस्थान के पदाधिकारी मौजूद थे।
अमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठे कचरा वाहन चालकों के समर्थन में आया वैष्णव समाज , 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम।
Leave a comment
Leave a comment