*श्री खान्या के बालाजी मन्दिर प्रांगण में श्री मद भागवत कथा शुभारम्भ*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा-खान्या के बालाजी महाराज श्री श्री 108 रामदास जी त्यागी महाराज मंदिर प्रांगण में हनुमान जी महाराज की असीम अनुकम्पा से 7 दिवसीय श्री मद भागवत कथा श्री श्री 1008 जगतगुरु परमहंसाचार्य स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज के मुखविंद से 23 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10:30 बजे नर्सिंग बाजार के पास नीलकंठ महादेव के यहाँ से कलश की पूजा-अर्चना करके कलश यात्रा के साथ प्राम्भ की गई। इस शोभायात्रा में सेन समाज की महिलाओं,पुरुषो और खान्या के बाला जी के भक्त गण मौजूद थे।महिलाओ ने कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए चले व भगवान के भजनों का आनंद लिया।
यह कलश यात्रा नर्सिंग बाजार से होते हुए तेजा जी के मंदिर,भाणा गणेश जी मंदिर ,सिंधी धर्मशाला व गाँधीपुरी होते हुए खान्या के बालाजी पहुची बीच-बीच मे शोभायात्रा में पुष्प की वर्षा कर के स्वागत किया गया और ड्रोन से वीडियो ग्रापी भी की गई।
यह श्री मद भागवत कथा सेन परिवार द्वारा खान्या के बालाजी मंदिर प्रांगण में की जा रही है।
इस शुभ अवसर पर कथा वाचक स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज,सेन परिवार से भंवर सेन,नरेंद्र सेन,समुन्द्र सेन,पवन सेन,राजू सेन,शम्भू सेन,मोहित सेन,किशन सेन,अभिषेक सेन,वासु सेन नारायण सेन,घिसी सेन,पिंकी सेन,राजेन्द्र खटीक,राधेश्याम धोबी,कान्हा गुर्जर,लाडू गुर्जर,कन्या खटीक,पार्वती खटीक,मंजू खटीक व पूजा कोली आदि उपस्थित रहे।
इस कलशयात्रा के बाद खान्या के बालाजी मंदिर प्रांगण में प्रसाद प्राप्त कराई गई।उसके तुरन्त बाद कथा प्रारंभ हुई यह कथा 23 दिसम्बर 2024 से 29 दिसम्बर 2024 तक रोजाना दोपहर 12:30 से प्रारम्भ होगी।