*हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ*
फुलिया कला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व पीसीसी के निर्देश पर शाहपुरा बनेड़ा विधान सभा की फुलिया कलाँ पंचायत से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई।
शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व समन्वयक चेतन पेसवानी ने ध्वजारोहण कर यात्रा की शुरुआत की।
इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों व अतिथियों ने लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन किए।
यात्रा को ब्लॉक अध्यक्ष गुर्जर, कोर्डिनेटर पेशवानी के अलावा बनेड़ा ब्लॉक समन्वयक व हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत, पंचायत प्रभारी किशन गोदारा ने संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने यात्रा को संबोधित करते हुए देश में कराए गए शिक्षा ,चिकित्सा अन्य क्षेत्र में विकास कार्यों को कांग्रेस सरकार का योगदान बताया एवं वर्तमान में प्रदेश की कोग्रेंस सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजना घरेलू बिजली 50 यूनिट निःशुल्क ,कृषि कनेक्शन पर हजार रुपये अनुदान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि, खाद्य सुरक्षा योजना, चिरंजीवी योजना जैसी योजना कोन्ग्रेस की देन बताया।
पूरे भारत में मात्र केवल कोंग्रेस प्रदेश राजस्थान में ही इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।कांग्रेस राज में किसानो के हित मे बड़े-बड़े बांध बनाए व नरेगा जैसी योजना कि शुरुवात की जो आज वरदान साबित हो रही है।आमजन के हित की सैकड़ों योजनाएं चलाई गई देश को सशक्त व मजबूत बनाया।
यात्रा में बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बाँगड, पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत, रामेश्वर सोलंकी, दुर्गा देवी बैरवा, सीआर सूरजकरण जाट, महावीर नायक, सरपंच शंकर गुर्जर, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयन्त जीनगर, समाजसेवी विनोद सोलंकी, पूर्व सरपंच शिवरतन पोरवल, बीरम रेगर, जावेद खा, इमरान पठान, युवक कांग्रेस नेता दीपेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच मुकेश बलाई, ज़िला उपाध्यक्ष गायत्री मेघवंशी, ज़िला महासचिव बादाम देवी रेगर, sc प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष रामदयाल बलाई, मुकेश सेन, जय मेनन, रौनक मंसूरी, मोहित जैन, कालू गुर्जर, रामेश्वर जाट, मनोज जाट, वार्ड पंच हबीब मोहम्मद, रूपचंद गुर्जर, रमेश गोदारा, मुन्ना राम वैष्णव, कालू तेली, गोपी वैष्णव, जगदीश माली, मोहन रेगर, मिश्री रेगर, सत्यनारायण हरिजन, जगदीश आचार्य, रंगलाल बलाई, शिवराज गुर्जर, योगेश आग़ीवाल, कैलाश रेगर, प्रह्लाद माली सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं शामिल हुए।