*वरिष्ठ पत्रकार एवं मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान कला संस्कृति फाउंडेशन द्वारा सम्मानित*
*भैरू सिंह राठौड़/मोनू सुरेश छीपा
*राजस्थान* कला संस्कृति फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। होटल पेनिसुला में आयोजित सम्मान समारोह में दैनिक मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय एल. दुबे, धडक कामगार युनियन के संस्थापक अभिजीत राणे, आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकुमार पाल, समाजसेविका मंजू लोढ़ा व समाजसेवक अनिल मुरारका को इंस्पायर पर्सनलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धरा एम्बेसडर राजा भाउ सेठ, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर अभियान के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पाल, वैक पीपल काउंसिल के संस्थापक डॉ विजय डी बजाज, कवयित्री शिखा दीप्ति, त्रियोगी नारायण पाण्डेय, मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय, ख्यातिनाम लेखिका डॉ. निक्की शर्मा, सैयद सादान, मुदित आर्या को भी सम्मानित किया गया।
कला संस्कृति फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष शीला शर्मा ने बताया कि ऐसे सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारी जिन्होंने कोविड काल में अपनी जिम्मेदारी इंसानियत के नाते सेवाभाव निभाई और जिम्मेदारी निभाते हुए दिव्यांग हो गयें तथा जिन्होंने कला संस्कृति फाउंडेशन के लिए अपनी सेवा किसी ना किसी रूप से दी हो उनका भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हाजी अरफात शेख, शौर्य चक्र विजेता कारगिल योद्ध्या नायक दीप चंद गुप्ता, डॉ विजय डी बजाज, भारत के वीर सैनिक कमांडो हवलदार मंगेश सुर्वे, मुंबई में हुए 26/11 के वीर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश नायक व कैप्टन प्रदीप पटनायक सहित काफी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे। अंत में फाउंडेशन की अध्यक्ष शीला शर्मा ने सभी गणमान्यजनों का आभार व्यक्त करते हुये कहा की समाज में पत्रकारों और समाजसेविजनों की भी अहम भुमिका है। कारगिल योद्धाओं के साथ साथ समाजसेवी लोगों का भी सम्मान करना सुखद पल रहा है। समाज में इनकी अहम भुमिका सदा रही है और रहेगी।