*लायंस क्लब के संभागीय अधिवेशन अधिगम होटल कोगटा पैरेडाइस बिजयनगर में आयोजित होने के दौरान लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के द्वारा वर्ष पर्यन्त सवश्रेष्ठ सेवा कार्य व फेलोशिप प्रोग्राम के लिए क्लब अध्यक्ष लियो अंकुश मुणोत को अवार्ड देकर किया गया सम्मानित*
लायंस क्लब के संभागीय अधिवेशन अधिगम होटल कोगटा पैराडाइज बिजयनगर में आयोजित होने के दौरान पूरे वर्ष पर्यन्त सराहनीय सेवा कार्य व फेलोशिप प्रोग्राम के लिए अधिवेशन में लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के अध्यक्ष लियो अंकुश मुणोत को संभागीय अध्यक्ष लायन दीपक माहेश्वरी, मुख्यअतिथि वी.के. लाडिया, विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रांतपाल अनिल नाहर, संभागीय अध्यक्ष दीपक महेश्वरी प्रांतीय सचिव निशांत जैन लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक अध्यक्ष आशीष सांड सचिव ज्ञानचन्द प्रजापत के द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी, उपाध्यक्ष मूलचंद नाबेडा, सचिव शांतिलाल चपलोत, कोषाध्यक्ष देवेंद्र रांका, विपिन मेहता,अनिल नाहर, सुरेंद्र सिंघवी, निहालचंद भटवेड़ा,भागचंद भटवेड़ा, गौतम बुरड़, लियो क्लब डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट लियो नवीन चोपड़ा लियो क्लब बिजयनगर रॉयल उपाध्यक्ष लियो अक्षत जैन, मोहित कावड़िया, चरित्र नाबेड़ा, पुनीत जैन, दीपक जोगड, आदि सदस्य मौजूद थे।