ईंटमारिया में महायज्ञ एवं भगवान देवनारायण की प्राण प्रतिष्ठा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के ईंटमारिया गांव में तीन दिवसीय महायज्ञ एवं भगवान देव नारायण की प्राण प्रतिष्ठा की गई । मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रधान कुंड की बोली सरपंच राधा राजू गाडरी के नाम 1 लाख 66 हजार रुपए में छूटी। इसी के साथ 101 कलशयात्रा का शुभारंभ ईंटमारिया सरपंच राधा गाडरी ने वरुण देव व गंगा मैया की पूजा अर्चना किया। कलशयात्रा कस्बे के गली मोहल्लों में निकली। भक्त नाचते-गाते चल रहे थे। कलश यात्रा में ग्राम सेवा सहकारी समिति की अध्यक्ष लाली देवी गाडरी, यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव राजू गाडरी अतिथि थे। सरपंच ने देव बनी व मेला ग्राउंड को विकसित करने की घोषणा की। ग्रामीणों ने सरपंच का आवागमन हेतु सीसी रोड निर्माण कराने पर आभार जताया। सरपंच राधा गाडरी ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के लिए बेहतर काम कर रही है। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है।