कामधेनु सेनिको ने पीड़ा से ग्रेसित नंदी को महाराणा गो उपचार केन्द्र सगानेर पहुंचाया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड के उप तहसील ढीकोला गांव में नंदी कहीं दिनों से पीड़ा से ग्रेसित था गांव वालों ने कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत को सुचना दी तो तुरंत दिलखुश वैष्णव गोरक्षा प्रमुख दिनेश नायक सुमन सेन बबलू सेन विक्की ब्रह्मभट्ट पप्पू लोहार व कैलाश कहार को मोके पर भेजकर महाराणा गो उपचार केन्द्र सगानेर पहुंचाया कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत ने बताया की आये दिन कहीं गौ वंश की सुचना मिलती है लेकिन गो एंबुलेंस नहीं होने के कारण गो वंश को पशु चिकित्सालय पहुचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है इससे कहीं गोवंश की मोत हो जाती है।