*आमली बारेठ में सौ से अधिक रामधुनी मंडलियां ने लिया भाग*
_खुशराज वैष्णव_
ग्राम आमली बारेठ में कुमावत परिवार द्वारा आयोजित प्राभतफेरी के मौक़े पर भगवान चारभुजा नाथ रथ पर सवार हो ढोल-नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण को निकाले । जिनके पीछे-पीछे रामधुनी मंडलीयों व भक्तों ने नाचते-गाते हरीन्नाम संकिर्तन का आनंद लिया ।
नगर भ्रमण के दौरान अनेक ग्रामीणों ने भक्तों के लिए जलपान व अल्पाहार की व्यस्थाएं रखी व अनेक ग्रामीणों ने घरों की छतों से पुष्प वर्षा की ।
नगर भ्रमण पश्चात रामधुनी मंडलीया प्रवचन स्थल पहुंची जहां कृष्णानंद जी महाराज द्वारा प्रवचनों दिये गये । कृष्णानंद जी ने अपने प्रवचनों में बताया के लोग भक्ति के मार्ग से भटक रहे हैं जिस कारण आरती के लिए भी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सन्मार्ग पर लौटने का आह्वान किया । इस दौरान मंच संचालन एडवोकेट शिवराज कुमावत ने किया।
प्रवचन पश्चात कुमावत परिवार द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण रखा गया था जिसमें लगभग दस हजार से अधिक लोगों ने भोजन-प्रसाद ग्रहण किया । जिसके बाद गोपाल जी ओतवाल ने आगुंतक संतों व भक्तों को उपहार देकर आभार व्यक्त किया ।
शोंकिंद कुमावत ने बताया की उनके परिवार द्वारा पिछले 15 वर्षों से लगातार रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है । इस वर्ष लगभग 100 से अधिक प्रभातफेरी मंडलियों ने कार्यक्रम में हिस्सा भाग लिया हैं । शोकिंद कुमावत ने ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों ने आयोजन में तन-मन से पुरा सहयोग किया है ।
रामधुनी से 1 दिन पूर्व जागरण का कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका माया गुजरी व गायक गोपाल गुर्जर ने अपनी टीमों के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां दी ।