जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव में 10 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित
जिला अध्यक्ष बाहेती जिला मंत्री राठी चुने गये
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आ रहे बड़े बदलाव के प्रभाव से भावी पीढ़ी को तैयार रहना होगा- सोनी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
भीलवाड़ा 26 फरवरी
भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के सत्र 2022- 25 के त्रेवार्षिक चुनाव आज हरणी महादेव स्थित सोनी धर्मशाला में संपन्न हुए जिला मुख्य चुनाव अधिकारी रतनलाल मन्डोवरा ने बताया कि जिला माहेश्वरी सभा के आगामी सत्र हेतु 10 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमें अध्यक्ष अशोक कुमार बाहेती, मंत्री रमेश चंद्र राठी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बल्दवा, उपाध्यक्ष राम राय सेठिया बागोर, उपाध्यक्ष केदारमल जागेटिया, अर्थ मंत्री सुशील मारोठिया, संगठन मंत्री महेंद्र काकानी ,संयुक्त मंत्री राजेंद्र पोरवाल, रमेश चंद्र बसेर काछोला, दिनेश तोषनीवाल गुलाबपुरा निर्विरोध निर्वाचित हुए चुनाव कार्यक्रम के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी रतनलाल मन्डोवरा ने सभी निर्विरोध चुने गए 10 पदाधिकारियों को निर्वाचित प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई गई शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि अ भा माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने अपने उद्बोधन में निर्विरोध चुनाव के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आ रहे बड़े बदलाव का असर हमारे व्यापार ,हमारे समाज ,हमारे परिवार पर किस तरह से पड़ने वाला है इसके लिए अपनी भावी पीढ़ी को तैयार करना होगा निवर्तमान जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी ने संचालन करते हुए अपने कार्यकाल में हुए विभिन्न सेवा कार्यों की सदन को जानकारी दे आभार प्रकट किया निवर्तमान अध्यक्ष दीनदयाल मारु ने भी उद्बोधन दिया
जिला चुनाव मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति पर्यवेक्षक सीताराम राठी जोधपुर, प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक राकेश जेथलिया, प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, महासभा कार्यसमिति सदस्य राधेश्याम चेचानी, राधेश्याम सोमानी, जगदीश कोगटा,प्रहलाद राय लड्ढा ,निवर्तमान अध्यक्ष दीनदयाल मारु, मंत्री देवेंद्र सोमानी, पुष्कर सेवा सदन उपाध्यक्ष अनिल बांगड़, जिला चुनाव अधिकारी मधुसूदन बागला, लक्ष्मीनारायण सोमानी मंचासीन थे जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश लड्ढा ,प्रकाश बिरला महेश काबरा ,जगदीश मूंदड़ा मुरली मुंन्दडा ,मनीष बल्दवा ,तेजकरण बहेडिया ,सुरेश कास्ट उपस्थित थे सभी चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों, 10 तहसील सभाओं के हुए चुनाव में नियुक्त चुनाव अधिकारियों का समारोह में मेवाड़ी पगड़ी एवं शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया समारोह में जिले के तहसील अध्यक्ष, मंत्री एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे