रायला थाना क्षेत्र में एक हॉटल पर मारपीट कर 1.10 लाख लूट की घटना
5 गिरफ्तार अन्य की सरगर्मी से तलाश जारी
रायला । रायला थाना क्षेत्र में नाकोडा होटल पर 10, 15 व्यक्तिओं ने खाना खाने के बाद पैसे मांगने के पुराने मामले के विवाद पर 23 फरवरी को पूर्ण तैयारी से दो दो पहिया व 2 चार पहिया वाहनों में 10,15 जनों ने लाठियो पत्थरों से होटल कर्मचारियों पर धावा बोल 1.10 लाख रुपए की लूट कर दी। इस घटना क्रम में होटल कर्मचारियों के गंभीर चोटे पहुंची। जानकारी में आया कि पूरण गुजर गैंग के गुर्गे हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर रायला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली। हमलावरों ने जाते जाते कंप्यूटर से डीवी भी निकाल कर ले गए।
इस संबंध में होटल मैनेजर राकेश दायमा ने रायला थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि हमारे को आए दिन आरोपी परेशान करते थे। लोकल होने की वजह से पूर्व में रिपोर्ट नहीं दी। लेकिन इस बार तो हद से ज्यादा बदमाशी हो गई।
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि 25 फरवरी 2023 को नाकोडा होटल के मैनेजर की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की पुलिस ने अपराधियों के छिपने के स्थानो पर लगातार दबिश दी जिसके चलते 5 बदमाश 1) सरेरी निवासी 27 वर्षीय पोलू पुत्र कल्याण गुर्जर
2) सनोदिया निवासी 28 वर्षीय कालू पुत्र जीवन तेली 3) सरेरी निवासी 32 वर्षीय सांवर पुत्र भैरुलाल लुहार। 4) सनोदिया निवासी 24 वर्षीय त्रिलोक पुत्र राधेश्याम बैरवा 5) संतोषपुरा निवासी 29 वर्षीय भागचन्द पुत्र गोपाल तेली को गिरफतार कर उनके कब्जे से डीवी बरामद की है तथाआरोपीयों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।शेष मुलजिमान की सरगर्मी से तलाश जारी है।