
*भीलवाड़ा साँसद अग्रवाल ने दिल्ली में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सांसदों की परामर्शदात्री समिति की बैठक में भाग लिया।*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने दिल्ली में आयोजित पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सांसदों की परामर्शदात्री समिति की बैठक में भाग लिया।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि दिल्ली में आयोजित विशेष बैठक में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी की अध्यक्षता में हुई व बैठक के दौरान सांसद अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में भीलवाड़ा लोकसभा के 3 लाख 35 हज़ार परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन के माध्यम से धुंए से मुक्ति दिलवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक में सांसद अग्रवाल द्वारा उठाए गए विषय
1. समिति की अगली बैठक में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पेट्रोल, डीजल, सी.एन.जी. व पी.एन.जी. के साथ साथ बायो-फ्यूल, बायो-गैस, ग्रीन हाइड्रोजन, एवं एथनॉल प्लांट के शोध एवं उपयोग पर विस्तृत पेश हो, जिससे ईको-फ्रेंडली फ्यूल पर भी फोकस कर इनके प्रयोग को आगे बढ़ाया जाए ।
2. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत सभी सरकारी कंपनियों का सी.एस.आर. फंड खर्च की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके समिति के समक्ष प्रस्तुत हो तथा पारदर्शिता बनाए रखने हेतु गैर सरकारी संस्थाओं (एन.जी.ओ.) को दिए गए सी.एस.आर फंड पर निगरानी की व्यवस्था हो ।
3. सभी कंपनियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि पेट्रोल पंप पर उच्च तकनीक का प्रयोग करके उपभोक्ताओं को पेट्रोल डीजल पूरा माप में मिले ।
4. ज्यादातर पेट्रोल पंप पर जन सुविधाएं माकूल नहीं होती, सभी कंपनियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि पेट्रोल पंप पर जन सुविधाओं की व्यवस्था और रख रखाव शत प्रतिशत अच्छा हो ।
5. भीलवाड़ा लोक सभा में घर घर एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने के कार्य को अतिशीघ्रपूर्ण किया जाए ।
बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोपी अरविंद गनपत सावंत, कंगना रनौत,डॉ लता वानखेड़े ,रमेश अश्विनी ,उमेद राम बेनवाल उपस्थित थे।