हुरडा रोड़ महिला मंडल ने मनाया फाग उत्सव।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) महालक्ष्मी समारोह स्थल के पास हुरडा रोड गुलाबपुरा महिला मंडल द्वारा बुधवार को फाग उत्सव मनाया गया! फागोत्सव में बच्चों को राधा-कृष्ण बनाएं व महिलाओं ने ठाकुर जी के संग फूलों और गुलाल से होली खेली, भजन गाए एवं नृत्य किया। इस दौरान लाड देवी गर्ग, कृष्णा देवी सोमानी, सीता राठी, गीता काबरा, सुमन डाड, शीला चौहान, पूनम सोनी, चंचल त्रिपाठी, कांता सोमानी, ज्योति शर्मा, निशा हरकुट, संगीता सोनी, अनीता खंडेलवाल, मनीषा अग्रवाल, सरोज देवी, मंजू देवी, कांता देवी, सीता वैष्णव, राखी गुप्ता, इंदु चंडक, सुमन इनाणी, उमा अग्रवाल, प्रज्ञा दाधीच, संगीता काबरा, वर्षा राठी आदि महिलाएं मौजूद थी!