*बुराई पर अच्छाई की जीत होली का हुआ दहन, क्षेत्र में प्रथम रही बेंगू चोराया होली*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा: -शहर के गले मोहल्ले में होली सजावट प्रतियोगिता नगर पालिका द्वारा हर वर्ष करवाई जाती है इसी को लेकर क्षेत्र के हर गली मोहल्ले में जगह-जगह पर होली की रंग विरंगी सजावत की जाति सोमवार को बेंगु चौराहे पर होली की भव्य सजावट कर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ,पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कि बेगू चौराहे पर भेरूनाथ ग्रुप की ओर से युवा छोटा-छोटा चंदा इकट्ठा कर इतना भव्य कार्यक्रम करते हैं इसी और पालिका की होली कमेटी ने पूरे शहर का भ्रमण कर कमेटी द्वारा निर्णय लेते हुए बेगू चौराहे की होली को प्रथम स्थान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी विशिष्ट अतिथि सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा महामंत्री खुशीराम आचार्य उपाध्यक्ष लादू राम खटीक पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश मारू पूर्व भाजपा महामंत्री राजाराम पोरवाल पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष कालू लाल तेली पार्षद राजेश सोलंकी,मोहन गुर्जर,अशोक छिपा,मुकेश मालावत,दुर्गा लाल कहार, देबी लाल रेगर,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुम्हार,भरत सनाढ्य,कैलाश धाकड़,कमलेश कहार,भोला,सुरेश,विनोद,संदीप,सेतान,लोकेश,मदन कहार सहित भेरू नाथ ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।