पंचायत राज व शिक्षा मंत्री दिलावर का नेशनल हाईवे पर किया स्वागत।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नेशनल हाईवे पर पंचायत राज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का अल्प प्रवास के दौरान किया स्वागत, ग्रामीणों ने दिया मांग पत्र। मंत्री दिलावर जयपुर जाते समय रूके थे I लाम्बा पंचायत के युवा नेता समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने भारत माता कि तस्वीर भेंट की व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया I पंचायत राज मंत्री मंत्री दिलावर ने लाम्बा कि व्यवस्था के बारे मे वैष्णव व ग्रामीणों से जाना व ग्रामीणों ने व्यवस्था से अवगत करवाया व ग्रामीणों ने संस्कृत विधालय को 12 वीं तक क्रमोन्नत कराने की मांग की I इस दौरान शंकर नायक, कैलाश नायक,मदन सिंह पंवार,कैलाश रेगर,कुलदीप मेवाड़ा आदि मौजूद थे I
पंचायत राज व शिक्षा मंत्री दिलावर का नेशनल हाईवे पर किया स्वागत।
Leave a comment
Leave a comment