*खांडल विप्र समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन धानेश्वर में। तैयारियो को अंतिम रूप दिया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा खांडल विप्र मंदिर धानेश्वर में खंडेलवाल समाज की मीटिंग सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आयोजित हुई। जिसमें सम्मेलन को लेकर विभिन्न प्रकार की कमेटी बनाई गई जिसमे भोजन समिती, आवास समिति, स्वागत समिति, उपहार समिति, जल समिति, चाय समिति, पार्किंग व्यवस्था समिति चिकित्सा समिति, भोजन भंडार समिति, वित्तीय समिति, मंच संचालन समिति, पाणिग्रहण संस्कार समिति, आवास व्यवस्था समिति आदि के संयोजक बनाए गए तथा जिम्मेदारियां दी गई तथा धानेश्वर कमेटी द्वारा कलश स्थापना के लिए के लिए बोली लगाई गई इसमें प्रथम बोली महावीर जी महावीर जी नानानिया 11000, हिसामपुर की व बजरंग जी बिहाड़ा 11500, रामधन जी बिल रामपुरा ₹21000, रामधन जी सिरोठा रामपुरा 51000, बजरंग जी नानानिया बिहाडा 61000, बोली चल रही है अंतिम बोली 29 अप्रेल 2025 को प्रातः 8:00 बजे तक लगेगी।सभी तैयारीयो को अंतिम रूप दिया गया। मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष ओम जी चोटिया सचिव घीसा लाल जी काछवाल, कोषाध्यक्ष अमृतलाल जी काछवाल, बजरंग जी नानानिया, उदय लाल सिरोठा उपाध्यक्ष,प्रहलाद जी बिलवाल, लादू लाल जी काछवाल, गोपाल जी बिलवाल, रमेश जी माटोलिया, छगन जी बिलवाल, बालमुकुन्द जी काछवाल, विष्णु जी काछवाल,छितर जी रूंथला,कैलाश जी बड़हरा, मोहन जी चोटिया, मनीष जी बिल, दुर्गा लाल जी सिरोठा,राजेन्द्र जी जगनाडिया, रामप्रसाद जी चोटिया, महेश जी बिलवाल, कालू जी कुंजावड़ा, महावीर जी कुंजावड़ा एवं समस्त समाज बन्धु उपस्थित रहे।