*प्रवासी भारतीय हमारे अपने परिवार के हैं- तेली
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 9 मार्च
प्रदेश व्यापी कमल पट्टी का अभियान के अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली के मुख्य आतिथ्य जिला संयोजक कमल पटीका व जिला महामंत्री बाबूलाल टाक की उपस्थिति में प्रवासी प्रकोष्ठ जिला संयोजक दीपक गुरनानी के निवास शिवाजी गार्डन पर कमल पट्टिका का अनावरण हुआ!
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम में वंदे मातरम जय श्री राम भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के उद्घोष के साथ तेली ने कहा प्रवासी भारतीय हमारे अपने परिवार के हैं! हमको इनका सम्मान करते हुए प्रत्येक कार्य में इनके साथ रहना है! उनको सहयोग करना है!
इस मौके पर प्रवासी प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक श्रीमती जहान्वी तनवानी सुभाष मंडल संयोजक धर्मवीर सिंह कानावत नव मतदाता अभियान जिला संयोजक भरत सिंह राठौड़ घनश्याम ज्योतवानी परमानंद तनवाणी जितेंद्र मोटवानी राजकुमार खुशलानी विजय लखयानी , कल्पना गुरनानी युवा कार्यकर्ता संकल्प (सिद्धू) गुरनानी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे