भाजपा ने बूथ एवं पन्ना प्रमुख प्रभारी नियुक्त किये
भाजपा ने व्हाट्सएप चेंबर के जिला प्रभारी, सदस्यों की नियुक्तियां की
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 9 मार्च
भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने जिले में विधानसभाओं में बूथ समिति सत्यापन एवं पन्ना प्रमुख अभियान को गति देने के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त किये है।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने बताया कि जिले में 1887 बूथ समितियों का सत्यापन एवं पन्ना प्रमुख नियुक्ति अभियान को लेकर बूथ, शक्ति केन्द्र एवं मण्डल स्तर प्रभारी बैठकें और प्रवास करेंगे। तेली ने कहा कि शीघ्र ही जिले के बूथ समितियों एवं पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन आयोजित होंगे।
सहाड़ा से नाथूलाल शर्मा माण्डल बालू लाल आचार्य आसीन्द मदन भण्डारी ,शाहपुरा रमेश खोईवाल, जहाजपुर से गोपाल गुर्जर माण्डलगढ़ योगेन्द्र सिंह भीलवाड़ा से रोशन मेघवंशी को नियुक्त किया है
*भाजपा ने व्हाट्सएप चेम्बर को लेकर जिले में प्रभारी व सदस्यों की नियुक्ति की*
भाजपा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने व्हाट्सएप चेम्बर के लिए जिले से प्रभारी व सदस्य नियुक्त किए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि रघुवीर वैष्णव, गुलाबपुरा को जिला व्हाट्सएप चेम्बर का प्रभारी व सुमित नाहर, सुनिता स्वर्णकार, राहुल बंजारा को सदस्य नियुक्त किये। जो आगामी एक माह में मण्डल तक व्हाट्सएप चेम्बर प्रभारी व सदस्य बनाकर समूहों का गठन करेंगें।