पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा फूलों संग फाग के रंगों में होगा महारास आज
पूराना शहर माहेश्वरी सभा का स्नेह मिलन 12 को
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 9 मार्च
पुराना शहर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा फाग के रंगों में फूलों संग महारास होगा फाग उत्सव के तहत राधा संग रासलीला फूलों संग महारास 12 मार्च रविवार दोपहर 2 से 5 तक आयोजन होगा समाज का इसी दिन स्नेह मिलन का आयोजन रविवार को साय 6 से राम स्नेही वाटिका राम द्वारा रोड पर आयोजित होगा,
*कृष्ण राधा संग गोपियों का महारास होगा*
पुराना शहर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष कैलाश बाहेती, मंत्री सत्यनारायण तोतला ,महिला मंडल अध्यक्ष सुमित्रा भदादा के अनुसार 4 कृष्ण- राधा व 15 गोपिया बनकर महारास का विशेष आयोजन होगा साथ ही कान्हा जी के जन्म उनके बाल स्वरूप की अठखेलियां और गोपियों संग महाराज फूलों की होली रंगों के मल्हार के साथ भजनों का संगम नजर आएगा
*नवनिर्वाचितो का होगा सम्मान*
नगरसभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि समारोह में 90 साल से ऊपर पुराना शहर में रहने वाले बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा समाज के 70 नवनिर्वाचित जिले एवं नगर क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष मंत्रियों का भी सम्मान किया जाएगा फाग महोत्सव में पंडित देव किशन शास्त्री द्वारा विशेष फाग के भजन साज धाज के साथ गाये जाएंगे