केवट कल्याण बोर्ड की मांग को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन
खबर का असर। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा। लोकसभा के शाहपुरा जिले से कहार समाज द्वारा 12 वर्षों से केवट कल्याण बोर्ड की मांग रखते हुए कहार कीर केवट मेहरा कश्यप आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में बूंदी घाट का बराना में शनिवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आह्वान किया गया जिसमें जिले शाहपुरा से 8 बसे रवाना की गई जिसमें बनेड़ा,ढीकोला , मुंशी,कनेछनं कला से सभी पचं पटेल व समाज जन ओर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष देबीलाल कहार महामंत्री रामेश्वर सेजनवार कोषाध्यक्ष राजु भीलवाड़ा जिला कोषाध्यक्ष राजु साजन कहार प्रेम चन्द शाहपुरा नगर अध्यक्ष दुर्गा लाल ,राजु बगरवार पार्षद,मिठुलाल,भैरु, भंवर लाल, सीताराम,आदि कहार समाज जन उपस्थित होकर रवाना हुए।