अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति भी हर्षोल्लास के साथ मनाएं नव वर्ष-कैलाश सोनी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
कच्ची बस्ती झुग्गी झोपड़ी चाय की दुकान पर जाकर नव वर्ष का भगवा झंडा निशुल्क वितरित कर घर घर फहराया
महिला शक्ति ने भी फहराया भगवा झंडा
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने झंडा फहराते ही छाई खुशी की लहर
भीलवाड़ा 18 मार्च नव संवत्सर संवत 2080, 22 मार्च को पूरे भीलवाड़ा शहर में भव्य, हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इसी को लेकर आज राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में कच्ची बस्ती झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार सहित चाय की दुकान लगाने वाले के यहां जाकर नव वर्ष का महत्व बताकर भगवा झंडा उनके हाथों से फहराया
राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि जब पूरा भीलवाड़ा शहर राजस्थान और देश के नागरिक हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष के स्वागत की तैयारी मे लगे हैं वहीं दूसरी ओर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कच्ची बस्ती में रहने वाले परिवार रोड के आसपास थड़ी वाले नव वर्ष को आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हर्षोल्लास के साथ नहीं माना पाते है इस बार राजस्थानी जन मंच द्वारा इन सब के पास जाकर भगवा ध्वज इनके हाथों से ही फहराया ओर इनके घरों पर लगवाया
इस दौरान मुकेश सेन जगदीश सेन कमलेश भारती बंटी व्यास विनोद जाट कालू धोबी मोनू प्रजापत किशन गाडरी सहित राजस्थानी जनमंच के पदाधिकारी उपस्थित थे