अखिल भारतीय बलाई समाज धर्मशाला धनोप माताजी अध्यक्ष गोवर्धन बलाई ने बताया कि आज दिनांक 18/03/2023 शनिवार को बलाई समाज धर्मशाला धनोप माता जी में वार्षिक उत्सव मनाया गया व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें धनोप माता मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत द्वारा समाज को संबोधित किया गया व सभी समाज जनों को शिक्षा को बढ़ावा देने, मृत्यु भोज बंद करने व समाज में फेल रही कुरीतियों को मिटाने पर जोर देने के लिए कहा। ओर समाज के सभी पंच पटेलों प्रबुद्ध नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और पूर्व जिला महामंत्री रोशन मेघवंशी ने भी भाग लिया व 5100 रूपये की सहयोग राशि धर्मशाला विकास हेतु दी और धर्मशाला अध्यक्ष द्वारा धर्मशाला का मुख्य गेट बनाने का समाज के पंच पटेलों द्वारा अनुरोध किया जिसके बाद समाजजनों ने जल्द ही मुख्य गेट बनाने के लिए सहयोग राशि देने व शीघ्र कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया, मंच संचालन कन्हैयालाल देवरिया ने किया अंत में धर्मशाला अध्यक्ष गोवर्धन बलाई ने सभी का आभार व्यक्त किया।