*शहीद स्मारक की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन*
राजेश शर्मा धनोप।
जैसे जैसे शहीद दिवस करीब आ रहा है वैसे वैसे फूलिया कलां कस्बे में शहीद स्मारक की मांग जोर पकड़ते जा रही है, उसी मांग को लेकर सोमवार 20 मार्च को अमर क्रांतिकारी ग्रुप के नेतृत्व में फूलिया कलां उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन दिया गया। युवाओं ने बताया कि गांव में ऐसा कोई भी उचित स्थान नही है जहाँ हम शहीद दिवस मना सके या सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे सके इसलिए गांव में जल्द से जल्द एक शहीद स्मारक बनना चाहिए। इस मांग पर उपखण्ड अधिकारी मीणा ने युवाओं को आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। साथ ही युवाओं ने बताया कि आगामी 23 मार्च को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में कस्बे के गढ़ के चौक में शाम 7 बजे “एक शाम शहीदों के नाम” प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा। उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सौंपते समय अमर क्रांतिकारी ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे।