*नाबालिग लड़की के साथ हुआ गेंग रेप*
रात में विभिन्न जगहों पर ले ज़ा कर किया दुष्कर्म।
विद्यालय में ही घायल अवस्था में बांधकर छोडा
रायला ।रायला थाना क्षेत्र में 10 वी कक्षा की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर रात भर अलग अलग लड़को ने अलग अलग जगहों पर ले जाकर दुष्कर्म किया, तथा आरोपियों ने बागा का खेड़ा में स्थित एक राजकीय विद्यालय में ले जाकर भी साथियों ने दुष्कर्म किया तथा घायल अवस्था में विद्यालय के बाथरूम के गेट पर लड़की को बांधकर छोड़ भाग गए। रात भर परिजन आस पास में ढूंढते रहे और विभिन्न आरोपी अलग-अलग जगह पर ले जाकर दुष्कर्म करते रहे। रात का वक्त होने से नाबालिग सभी आरोपियों के चेहरे नही पहचान पा रही थी।पर जिन 2 आरोपियों के चेहरे पहंचाने है उनके नाम पिता को बता दिया । लड़की के पिता ने रायला पुलिस थाने में बालकिशन पुत्र रामलाल गुर्जर निवासी खालसु का खेड़ा दिनेश नाथ पिता पन्ना नाथ देवासी बागा का खेड़ा के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट प्रस्तुत देकर दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार की।
रायला थाना पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच कार्यवाही शुरू करते हुए मुलजिम की तलाश करते हुए 1 बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रायला थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रायला थाना क्षेत्र में पीड़ित के पिता ने 20 मार्च को रिपोर्ट देते हुए कहा कि 18 मार्च की रात को करीब साढ़े सात बजे नाबालिग लड़की घर से शौच करने के लिए गई थी तभी वापिस घर पर नहीं लौटी। जिसकी मैंने काफी तलाश की। सवेरे करीब 4 बजे फ़ोन पर सूचना मिली कि लड़की को सरकारी स्कूल में बंधक बना रखा हैं । जैसे ही जानकारी मिली तो तुरंत वह 4 व्यक्तियों को साथ लेकर बताए गए स्थान राजकीय विद्यालय बागा का खेड़ा मे पहुंचे। मौके पर पहुच देखा तो लड़की को सरकारी विद्यालय के बाथरूम के दरवाजे से बांध रखा था। घर पहुंचने पर पीड़ित ने आपबीती बताते हुए कहा कि लड़कों ने जबर्दस्ती मोटर साईकिल पर बिठा लिया नदी में ले गये मेरे मुहं में कपड़ा ठुस दिया फिर मुझे जान से मारने का प्रयास करते हुए डरा धमका कर इन लड़को ने खोटा काम किया तथा रात में बागा का खेड़ा सरकारी स्कूल में ले गए वहा लेजा कर फिर लड़कों ने दुष्कर्म किया। घायल अवस्था में ही बाथरूम के गेट पर बांध
कर धमकी दे गए किसी को बात मत बताना वरना जान से मार देंगे। बालिका की गंभीर हालत देखकर परिजन घबरा गए। घायल अवस्था में विद्यालय के बाथरूम के गेट पर बंधी हुई बालिका को खोल कर घर ले आए। तथा परिजनों ने नाबालिक के मुंह से आपबीती घटना की जानकारी सुन सन्न रह गए।
लड़की के पिता पुलिस को पुलिस को बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट प्रस्तुत की । रायला थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जानकारी ऊपरी अधिकारियों को दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक गुलाबपुरा लोकेश मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा रायला थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस उप अधीक्षक गुलाबपुरा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद नाबालिक लड़की का मेडिकल करवाया गया तथा घटनास्थल की तस्दीक कराई गई एवं एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। बालिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
बलात्कार के दो आरोपी को डिटेन कर लिया गया है अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस
दुष्कर्म की घटना से पीड़ित छात्रा दसवीं बोर्ड का एग्जाम भी नहीं दे पाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि अति शीघ्र ही अन्य दुष्कर्म के आरोपियों की तलाश जारी है। शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।