फागा की अमावस्या पर चारभुजा नाथ खेलने निकले भक्तों संघ होली
चारभुजा नाथ के ध्वजा अर्पण कर लगाया विशाल छप्पन भोग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*दैनिक खबर का असर*
भीलवाड़ा 21 मार्च
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान फागुन की अमावस्या पर चारभुजा नाथ शहर भ्रमण के लिए दोपहर 4 बजे मंदिर प्रांगण से भक्तों संग होली खेलने निकले इससे पूर्व बड़ा मंदिर में ट्रस्ट द्वारा शिखर पर ध्वजा अर्पण कर विशाल छप्पन भोग लगाया गया दोपहर चारभुजा नाथ के जयकारे के साथ महा आरती महा भोग लगाया गया उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया
फूलडोल महोत्सव के तहत चारभुजा नाथ का बेवान रात भर भीलवाड़ा शहर में भक्तों के घर घर जाएगा जहां परिवार वालों द्वारा आरती की जाएगी फूलडोल महोत्सव के तहत शोभायात्रा में आगे सजी-धजी घोड़िया ,बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा शुरू हुई चैत्र कृष्णा अमावस्या सर्वार्थ सिद्धि योग मंगलवार को चारभुजा नाथ के बेवान का जगह जगह स्वागत कर चारभुजा नाथ के भजन के साथ भक्तों द्वारा चारभुजा नाथ के साथ गुलाल खेली श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित फूलडोल महोत्सव के तहत शोभायात्रा बड़े मंदिर से प्रारंभ होकर धान मंडी, सांगानेरी गेट, दूधाधारी मंदिर पर विश्राम के बाद शहीद चौक होते हुए भदादा मोहल्ला, राय जी मोडा की गली, नाड़ी मोहल्ला कृष्ण मोहल्ला, आमलियो कि बारी ,माणिक्य नगर मंगला चौक होते हुए सर्राफा बाजार से प्रातः 7:30 बड़ा मंदिर पहुंचेगा चैत्र शुक्ला प्रतिपदा हिंदी नव वर्ष पर बेवाण निज मंदिर पहुंचेंगा जहां शोभा यात्रा का मंदिर प्रांगण में भव्य स्वागत किया जाएगा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी मंत्री छीतरमल डाड ,संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल ,बंशीलाल सोडाणी, रामस्वरूप तोषनीवाल, रतन पटवारी प्रमोद डाड,प्रशांत समदानी कैलाश मारोठिया कैलाश भदादा, दिलीप कोगटा, चैनसुख समदानी, रामपाल लाठी शिव गटयाणी शिव तोषनीवाल शोभा यात्रा में सम्मिलित थे छप्पन भोग के आयोजन में अशोक बाहेती ,रमेश राठी, देवेंद्र सोमानी ,अरुण देवपुरा उदयपुर, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, छितरमल बाहेती, रमेश बाहेती, सत्यनारायण डाड गजानन बजाज सहित सभी ट्रस्टी उपस्थित थे