भगवान की प्रतिमा द्वारा पानी दूध पीना आरंभ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में भगवान की प्रतिमाओ ने पानी दूध पीना आरंभ किया है जानकारी के अनुसार शाहपुरा कस्बे के भक्तों द्वारा दावा किया गया कि सहस्त्र लिंग शंकर भगवान के मंदिर में भगवान की प्रतिमाएं पानी और दूध का सेवन कर रही है दूध पानी पी रही है सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद मंदिर में भक्तों का आना आरंभ हो गया और चम्मच से नंदी भगवान की प्रतिमा एवं भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा को जल एवं दूध पिलाने का क्रम चालू हो गया कस्बे वासियों का कहना है कि ऐसी प्रक्रिया में दूध और जल की बूंदें टपक रही है जिससे चमत्कार की अफवाह बताया गौरतलब है कि दोपहर बाद से भगवान की प्रतिमाओ ने जल दूध का सेवन आरंभ किया और इस चमत्कार की जानकारी एक महिला को अपने मध्य प्रदेश के रिश्तेदारों से हुई और उन्होंने कटोरी में दूध और पानी पिलाना आरंभ किया।