ऊंट घोड़े के साथ राजसी ठाठ से छप्पन भोग इत्र फूलों की वर्षा के मध्य भगवान की शोभायात्रा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के श्री चारभुजा नाथ राजसी ठाठ से गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए भगवान सांवरिया सेठ की भजन संध्या कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जानकारी के अनुसार गोपाल पाराशर ने बताया कि सांवरिया सेठ के दीवाने भक्तों ने समेलिया रोड पर मालीनी वाटिका में भगवान सांवरिया सेठ के नाम से भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें भजन कलाकार नरेश प्रजापत गोकुल शर्मा ओम वैष्णव देर रात्रि में अपनी प्रस्तुति देंगे प्रातः काल सदर बाजार स्थित बड़े मंदिर से श्री चारभुजा नाथ चार घोड़ों के रथ पर सवार होकर गाजेबाजे के साथ भजनों की धुन पर थिरकते श्रद्धालु भक्तों के साथ इत्र एवं फूल की पंखुड़ियों की बारिश के मध्य छप्पन भोग की शोभायात्रा के साथ नाचते गाते जयकारा लगाते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए भजन संध्या स्थल तक पहुंचे मार्ग में कस्बे वासियों ने फूलों की वर्षा से शोभा यात्रा का स्वागत किया और प्रातः काल से निकली हुई शोभायात्रा शाम तक भजन संध्या स्थल तक पहुंची गौरतलब है कि विक्रम संवत का आज चित्र कृष्ण अमावस अंतिम दिवस है रात्रि को भगवान चारभुजा नाथ मंदिर में एवं नगर के मुख्य भगवान के विमान बेवाण निकलेंगे और पूरा नगर गुलाब से सरोबर होगा एवं फाग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा एवं महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण होगा।