भाजपाईयों ने शहीद दिवस पर शहीदों कों श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपाईयों ने शहीद दिवस पर शहीदों को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर के नेतृत्व मे 29 मिल चौराहे पर दीप प्रजवलित कर,पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया! इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा,पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी, रघुवीर वैष्णव, मुन्ना भाई, प्रवीण सहाड़ा, ओम प्रकाश दाधीच, कैलाश लड्ढा,रामेश्वर दीप छापरवाल, अनुप जोजावत, कृष्ण सिंह राजावत, गौतम आँचलिया, पिंटू वैष्णव, अंकित शर्मा, पार्षद रोहित चौधरी, महादेव जाट, महेंद्र सिंह चुंडावत, अजय गुर्जर, पवन राज पारीक, शेर मोहम्मद, हमीद भाई, विनीत शर्मा, सतीश पेसवानी, अमित कोगटा, किशन गुर्जर, देवांश, सूरज मल, मुन्ना, मुकेश, छितर सिंह, ईश्वर लाल ,गोपाल लाल, कन्हैयालाल, सलमान भाई, शाहरुख, सद्दाम भाई ,समीर आदि मौजूद थे!