सिंधी समाज द्वारा चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया गया!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सिंधी समाज द्वारा चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया गया! चेटीचंड पर्व पर अपने आराध्य देव श्री झुलेलाल भगवान की पवित्र ज्योति की शोभायात्रा श्री झुलेलाल मंदिर से गाजेबाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली जिसका शहर में विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा की गई! पालिका परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया! कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर ,पूर्व चेयरमैन चेतन पेसवानी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा,
पार्षद महावीर लड्ढा, पार्षद रामदेव खारोल, पूर्व पार्षद चंद्रकांता बाहेती, इदरचंद टेलर सहित अतिथियों का स्वागत किया गया!