*बिन्दोला मेहंदी प्रतियोगिता कर गाजे बाजे से निकली ईसर गणगौर की सवारी*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 24 मार्च
पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ ईश्वर गणगोर की धूम-धड़ाके से सवारी निकाली
महिला मंडल अध्यक्ष सुमित्रा भदादा ने बताया कि गणगौर को बिन्दोला व उनकी हल्दी और मेहंदी रस्म कर कई कार्यक्रम किये गए
जिसमें सेवरा सजाओ प्रतियोगिता , मिसेज गणगौर , मिसेज घूमर नृत्य , सरप्राइज गिफ्ट्स भी दिए गए । तत्पश्चात हाथी , घोंडी , बैंड , कच्ची गोड़ी , झांकियां के साथ थाट बाट से गणगौर की सवारी आकर्षक सुसज्जित बघियों में निकली , मंडल के सभी महिलायें पारम्परिक परिधान में मंगल गीत गाते चल रहे थे , सचिव पूनम पोरवाल ने बताया कि सवारी स्थानीय भदादा मोहल्ले से प्रारंभ होकर सरार्फा बाजार होते हुए महारानी मार्किट से रामस्नेही वाटिका पर जाकर खत्म हुई जहां महिलाओं ने खूब घूमर नृत्य किया ,रास्ते में जगह जगह सभी समाज जन ने पुष्प वर्षा और जयघोष के साथ शीतल पेय पिलाकर शोभयात्रा का जोरदार स्वागत किया मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर मिसेज गणगोर प्रतियोगिता में पुजा राठी प्रथम व रानू राठी द्वितीय रही सेवरा सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम वैजयंती समदानी दितीय रेखा बाहेती रही तीसरी प्रतियोगिता मिसेज घूमर भी आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर रश्मि कोगटा , रानू राठी , वैजयंती समदानी , ज्योति भदादा, प्रिया भण्डारी , उषा समदानी , रेखा समदानी , संतोष तोषनीवाल, अंजलि झंवर,स्नेहल राठी, महिला सदस्य उपस्थित रही।