भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ भदादा व पारीक नियुक्त
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 25 मार्च
भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली की अनुशंसा से प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज शर्मा ने दो जिला सह-संयोजक नियुक्त किए हैं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ सुरेश भदादा व अमिता पारीक को नियुक्त किया!