*साँसद अग्रवाल के प्रयासों से धनोप माता रोड़वेज बस का संचालन हुआ पुनः शुरू*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
*साँसद अग्रवाल के प्रयासों से धनोप माता रोड़वेज बस का संचालन हुआ पुनः शुरू*
भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने जिले के आस्था के स्थान धनोप माता के लिये जिले वासियों को आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए रोडवेज बस का संचालन पुनः शुरू किया।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि करोना काल से पहले निम्बाहेड़ा से धनोप माता तक संचालित बस को बंद कर दिया गया था। जिससे आमजन को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। धनोप माता में दर्शनीय स्थल के साथ आमजन के आस्था का प्रतीक भी है जिलेवासियों की मांग पर भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने रोडवेज प्रबंधक को कहकर इस बस के संचालन को बहाल करवाया