
*भारतीय जनता पार्टी शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह आयोजित*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा क्षेत्र के आसींद रोड मालिनी वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं का एक सामूहिक सम्मेलन आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सांसद दामोदर अग्रवाल (प्रदेश महामंत्री ,शाहपुराविधायक डॉ लालाराम बेरवा जिला महामंत्री राजकुमार आचलिया जिला उपाध्यक्ष अविनाश जिनगर ,नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंकर गुर्जर फुलिया मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा रायला मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक बनेड़ा मंडल अध्यक्ष अशोक चेचानी सहित कई पदाधिकारी ने उपस्थित हुए। इसी क्रम में जनसंघ एवं 80 के दशक पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं सम्मान समारोह भी आयोजित किया नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी ने सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका एवं आगामी संकल्पों के बारे में सबको अवगत कराया। डॉक्टर लालाराम बेरवा विधायक शाहपुरा ने बताया कि ये पुरोधा भारतीय जनता पार्टी के नींव के पत्थर हैं आज इनकी बदौलत पार्टी मजबूत और वृद्ध स्तर पर खड़ी है। सांसद अग्रवाल ने पार्टी की मजबूती के मूल मंत्र को विस्तृत रूप से बताया अविनाश जीनगर बताया कि कार्यकर्ता ही पार्टी की शक्ति है और वहीं भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ है ।इस आयोजन में पार्टी के सभापति रघुनंदन सोनी वरिष्ठ कन्हैयालाल धाकड़ राधेश्याम नरेश व्यास लादू सोनी जीएसएस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत विधानसभा संयोजक शिवराज कुमावत पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा रमेश मारू महामंत्री महावीर सैनी जितेंद्र पाराशर सीताराम बेरवा उपाध्यक्ष विट्ठल शर्मा एडवोकेट कैलाश धाकड़ एडवोकेट ग्रामीण मंडल महामंत्री जगदीश बेरवा कृष्ण गोपाल शर्मा पूर्व महामंत्री राजाराम पोरवाल मोहन गुजर मनोज माली प्रमोद छिपा नटवर सोलंकी खुशीराम आचार्य मोहन रेगर युवा नेता चेतन वैष्णव पवन सुखवाल चीनू बैरागी नवल सोनी बिनु माली महिला मोर्चा से वैशाली पोरवाल सोनाली पोरवाल शारदा सोनी निर्मला मुंद्ड़ा मिथलेश कंवर सीमा धाकड़ आदि सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।*