*दांडी यात्रियों की प्रतिमा की सुरक्षा को लेकर गांधी दर्शन समिति ने दिया कलक्टर को ज्ञापन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 3 जनवरी। जिला कलक्टर कार्यालय में लगी दांडी यात्रियों की प्रतिमाओं में गांधी जी की प्रतिमा का चश्मा गायब होने तथा प्रतिमा के सिर पर चोट का निशान होने की जांच को लेकर अक्षय त्रिपाठी जिला संयोजक, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि जिला संयोजक त्रिपाठी ने जिला कलक्टर से मूर्तियों की असामाजिक तत्वों से सुरक्षा तथा गांधी जी की प्रतिमा पर पुनः चश्मा लगवाने की मांग की । इस अवसर पर गांधी जीवन दर्शन समिति के रामलाल गाडरी , विनोद पुरोहित , मुस्ताक अली मंसूरी , अकरम अली , शिवराज सुराणा , दुर्गेश पानेरी , मो. हारून रंगरेज , प्रकाश शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।