आशापुरा आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
हितेश सोनी।द वॉइस आफ राजस्थान
पाली । नाडोल विद्या भारती द्वारा प्रेरित आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित आशापुरा आदर्श विद्या मंदिर नाडोल का भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या भारती जोधपुर प्रान्त के प्रान्तीय सचिव महेन्द्र कुमार दवे, समाज सेवी
घीसाराम सीरवी,आदर्श शिक्षा संस्थान के जिला व्यवस्थापक जयरामदास वैष्णव जिला सचिव चन्दनसिंह राजपुरोहित,विजयराज, सुरेश सोनी ने मां शादरा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि विद्या भारती विद्यालय एक लक्ष्य लेकर देश भर में कार्य कर रही कि इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली का विकास करना है जिसके द्वारा ऐसी युवा पीढी का निर्माण हो सके जो हिन्दूत्वनिष्ठ एवं राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत हो जिसमें शारीरिक,प्राणिक,मानसिक,बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो जो जीवन की हर चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके। कार्यक्रम में विद्या मंदिर के भैया बहिनों द्वारा शारीरिक,सांस्कृतिक,आध्यात्मिक नैतिकता,कवि सम्मेलन नृत्य की एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी। अतिथ परिचय व स्वागत आशापुरा आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रतापसिंह माडपुर ने किया व वार्षिक प्रतिवेदन समिति सदस्य मुनेश कुमार भाटी ने रखा व आभार प्रबन्ध समिति के व्यवस्थापक सुरेश कुमार सोनी ने रखा कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष जयचन्द गोलेच्छा रानी खण्ड के माननीय संघचालक नथमल गांधी,शताब्दी विस्तारक पुरारा हरिपाल शर्मा। स्थानीय समिति के व्यवस्थापक सुरेश सोनी, धन्नाराम सीरवी, जितेन्द्र सीरवी, खीमराज मालवीय,मोहनलाल सीरवी,मेघाराम मेघवाल,भुराराम सीरवी, लक्ष्मीनारायण वैष्णव,विजयराज घांची,मुनेश भाटी,शंकरलाल बंजारा,किस्तुरचंद,देसूरी प्रधानाचार्य गोविन्द वैष्णव घाणेराव,प्रधानाचार्य उम्मेददास देसूरी प्राथमिक प्रधानाचार्य शेरसिंह,नीता सीरवी,दीपेन्द्रसिंह, अरविन्द सिंह, पूजा मेघवाल, दिनेश चैधरी, अशोक आचार्य, लक्ष्मण त्रिवेदी के साथ सैकडो मातृशक्ति व गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में बालकों द्वारा भव्य प्रस्तृतिया दी गई। विद्या मंदिर प्रधानाचार्य प्रतापसिंह माडपुर द्वारा शांति पाठ करवाकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।