गंगाजलिया उज्जैनी वीर मामाधणी मेले उमडे श्रद्धालु
हितेश सोनी।द वॉइस आफ राजस्थान
पाली । नाडोल कस्बे के खारडा रोड स्थित गंगाजलिया उज्जैनी वीर मामाधणी का मामाजी उपासक पुखराज घांची के सानिध्य मे रविवार को आयोजित मेले मे बडी संख्या मे श्रद्धालु ने हिस्सा लेकर मामाधणी के दरबार मात्था टेक खुशहाली की कामना कर महाप्रसादी ग्रहण की मेले के दौरान विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे किशार राव दुर्गा म्युजिकल ग्रुप नाडोल के गायक कलाकार मनीष हटेला,गोविन्द मीणा,मोहित देवडा सोजत,डाॅं.मांगीलाल सीरवी के भजनो पर नृत्यकलाकार निकिल राव, सोनु मारवाडी,अर्जुन शेला,मोना राव,सोहन मारवाडी,भाविका के अलावा दिल्ली के कलाकारो द्वारा विभिन्न झाकियो की प्रस्तुतिया देकर श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया वही मेला कमेटी की अोर से अतिर्थियो व भामाशाहो का साफा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस मोके पर नथाराम,जगदीश कुमार व घीसाराम,सुरेश कुमार सीरवी,
अचलाराम सिरवी,कोटवाल शेषाराम सीरवी,ओगडराम चाैधरी,रुपाराम चाैधरी ,मदनलाल ग्यावत देवीबाई,मांगीलाल,ताराराम,मानाराम,भलाराम घांची,दिनेश कुमार,बंटी वैष्णव,मंगनाराम घांची,टेकाराम,जितेन्द्र सिरवी,हंसाराम
घांची,रमेश घांची लालाराम,सहित ग्रामीण मौजूद थे ।